Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बीएलओ सर्वे में खुलासाः बांदा जिले से 1.27 लाख मतदाता कहीं बाहर..

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में हुए बीएलओ सर्वे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिले के लगभग 1.27 लाख मतदाता कहीं बाहर हैं, बात साफ है कि इतने मतदाता नहीं है। निर्वाचन आयोग ने इन मतदाताओं को अनुपस्थित या शिफ्टेड यानि कहीं और समायोजित होने की श्रेणी में रखते हुए इनकी अलग से सूची तैयार की है। हांलाकि जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान की कोशिशों के तहत इनको वापस बुलाने के भरपूर प्रयास किए गए हैं।

बबेरू में सबसे ज्यादा ऐसे वोटर 

बताया जा रहा है कि ऐसे सबसे ज्यादा मतदाता 51 हजार, बबेरू विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। जानकारी मिली है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बूथ स्तर अफसरों ने सर्वे किया तो इसकी जानकारी निकलकर सामने आई है।

ये भी पढ़ेंः महोबा ईवीएम गायब मामले में चौकीदार समेत 9 पुलिस व मतदान कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

बताया जाता है कि तीनों क्षेत्रों के कुल 81,266 मतदाता अनुपस्थित मिले हैं। इनमें अनुपस्थित की सूची में नरैनी में 25,189 तथा बबेरू में 33,622 और बांदा में 22,455 मतदाता हैं जबकि जिले के 46,418 मतदाता दूसरी जगह समायोजित हुए हैं। इनमें बबेरू में 18,153 और नरैनी में 13,009 तथा बांदा में 15,256 मतदाता बताए जा रहे हैं।

बीएलओ के सर्वे में खुलासा

  • 81 हजार 266 वोटर अनुपस्थित
  • 46,418 वोटर दूसरी जगह हुए शिफ्ट