Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

जागरूक मतदाता स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी..

बांदा में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बोलते मुख्य निर्वाचन अधिकारी (यूपी) एल. वेंक्टेश्वर लू।

समरनीति न्यूज, बांदाः मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एल बेंकटेश्वर लू ने कहा कि मतदाताओं में जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके और किसी भी कारण से छूटे हुए मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित करा लें।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्यनिर्वाचन अधिकारी बोले.. 

इसके लिए अपने बीएलओ को फार्म भर कर दें । कहा कि मतदाता का जागरूक रहना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती इसी में है कि हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग करे। घर बैठकर अपने इस अधिकार को खत्म न करें।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः भाजपा विधायक ने खनिज अधिकारी को सर्किट हाउस के कमरे में बंद करके पीटा 

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की दिक्कत है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर इसे दूर किया जा सकता है। इस मौके पर अपर आयुक्त डीएस उपाध्याय, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी चित्रकूट गणेश प्रसाद, समत मंडल के लगभग सभी अधिकारी मौजूद रहे।