Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

UP : हाथरस के SP विकास वैद्य नपे, हादसे में कावड़ियों की मौत का मामला

Allegation : IPS officer harassing daughter, makes calls throughout the night, engineer complains to CM Yogi

समरनीति न्यूज, लखनऊ : सड़क हादसे में छह कांवड़ियों की मौत के मामले में यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें हटा दिया गया है। उनको पीएसी में मिर्जापुर भेजा गया है। वहीं उनकी जगह पर देवेश कुमार पांडे को हाथरस का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

यह था पूरा मामला

बताते चलें कि एक दिन पहले हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया था। उसमें 6 कावड़ियों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद परिजनों ने आगरा में सैंया टोल प्लाजा पर जाम भी लगाया था।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : ठेकेदार की दिनदहाड़े हत्या करने वाले 3 शूटर्स की टांग पर पड़ीं गोलियां, गिरफ्तार

बाद में परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा होने के बाद जाम खोला था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि एसपी या डीएम पर सरकार एक्शन ले सकती है। इसी के बाद आज एसपी को हटा दिया गया है। नए एसपी को जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : UP Politics : सपा ने शिवपाल और राजभर को किया फ्री, कहा- आप जहां चाहें जाने को स्वतंत्र..