Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

UP IAS Transfer : 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले

UP: Late night transfer of 12 IAS including DM of 4 districts, Divisional Commissioner-Secretary also changed

आशा सिंह, ब्यूरो (लखनऊ) : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने देर रात 10 जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादलों के इस क्रम में सरकार ने पीलीभीत, हरदोई, बाराबंकी, मीरजापुर, मथुरा, गाजीपुर, आगरा, चंदौली, मथुरा, और भदोही तथा संतकबीरनगर में नए जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

अजय चौहान अब लोक निर्माण विभाग के सचिव

वहीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को अब आवास आयुक्त बना दिया गया है। झांसी के मंडलायुक्त संजय गोयल प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर वापस असम जाएंगे। वहीं बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है। आवास आयुक्त अजय चौहान को अब लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है।

यह है IAS अधिकारियों के तबादले की सूची

UP IAS Transfer : 14 IAS officers including DM of 10 districts transferred

वहीं बाराबंकी के जिलाधिकारी आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है। आवास आयुक्त अजय चौहान को अब लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड में बीजेपी : नए महामंत्री के लिए आसान नहीं संगठन को धार देना