Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में फिर काल बनी ओवरलोडिंग, गोवंशों को रौंदकर ट्रक पलटा

Truck overturned by trampling cattle in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिंदवारी थाना क्षेत्र में ग्राम मुंगुस में शनिवार को एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने सड़क में बैठे अन्ना जानवरों को रौंद दिया। इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रक भी सड़क किनारे जा पलटा। चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला।

पांच मवेशियों की दर्दनाक मौत

हादसे में पांच मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें तीन गायें व दो बछड़े शामिल हैं। क्षत-विक्षत शव सड़क में दूर-दूर तक फैल गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क में जाम लगा दिया।

Truck overturned by trampling cattle in Banda

ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। तहसीलदार, बीडीओ प्रभात कुमार द्विवेदी ने घूम रहे अन्ना मवेशियों को गौशाला पर रखे जाने के आश्वासन दिया। पुलिस ने जेसीबी से गड्ढे खोदवा कर पोस्टमार्टम के बाद मवेशियों के शवों को दफन करवा दिया। ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ गांव के महेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें : बांदा की बड़ी खबरः संदिग्ध हालत में 15 गायें मरी मिलीं, प्रशासन-पुलिस में हड़कंप