Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Veterinary vehicle service started in Chitrakootdham Mandal

Banda : एक काॅल पर बीमार पशुओं के इलाज को पहुंचेगी एंबुलेंस, सेवा का शुभारंभ

Banda : एक काॅल पर बीमार पशुओं के इलाज को पहुंचेगी एंबुलेंस, सेवा का शुभारंभ

Breaking News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : चित्रकूटधाम मंडल में पशु चिकित्सा वाहन सेवा का आज शुभारंभ हो गया। यह शुभारंभ वाहनों को हरी झंडी दिखाते हुए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद पटेल ने किया। इस मौके पर आयुक्त रविंद्र प्रताप सिंह और डीआईजी विपिन मिश्रा भी मौजूद रहे। बांदा में 7, चित्रकूट में 5 और हमीरपुर में 4 वाहन बताया जाता है कि चित्रकूटधाम मंडल में कुल 19 मोबाइल सचल पशु चिकित्सा वाहनों को संचालन होगा। इनमें से बांदा जिले में 7, चित्रकूट में 5, हमीरपुर में 4 और महोबा में 3 वाहन रहेंगे। ये भी पढ़ें : ‘जिससे प्यार, उसी से करुंगी शादी’, लड़की के वायरल वीडियो से मची खलबली प्रथम चरण में सभी जिलों के लिए 2-2 वाहनों मिल चुके हैं। बाकी वाहन भी जल्द ही मिल जाएंगे। बताते हैं कि इन वाहनों का रूट निर्धारित किया जाएगा। साथ ही एक टोल फ्री नंबर-1962 भी है। इस नंबर पर एक काल करने पर वाहन बी...