Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: two Muslims

अमरिकी इतिहास में पहली बार दो मुस्लिम महिलाओं ने चुनाव जीतकर इतिहास रचा

अमरिकी इतिहास में पहली बार दो मुस्लिम महिलाओं ने चुनाव जीतकर इतिहास रचा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, दुनिया, भारत
समरनीति न्यूज, डेस्कः अमरिका के चुनावों में पहली बार एक नया इतिहास बना है। वहां हुए मध्यावधि चुनावों में पहली बार दो मुस्लिम महिलाओं की जीत हुई है। इनमें से एक का नाम राशिदा तालिब है और दूसरी इल्हान उमर हैं। बताया जाता है कि राशिदा डेमोक्रेटिक पार्टी तथा इल्हान उमर, यूएस कांग्रेस के लिए चुनी गई हैं। राशिदा तालिब और साफिया वजीर ने हांसिल की जीत  इसके अलावा 27 साल की साफिया वजीर, को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए चुना गया है। इन चुनावों में राशिदा तालिब को मिशिगन से जीत हासिल की है। दूसरी उम्मीदवार इल्हान उमर ने अमरिका के मिनेसोटा से जीत हासिल की है। इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार राशिदा ने मिशिगन में जूनियर्स जॉन कान्यर्स को हराया था। ये भी पढ़ेंः ड्रग्स सप्लाई के लिए अमेरिका से मेक्सिको तक बना डाली सुरंग वहीं दूसरी ओर अगर साफिया की बेकग्राउंड पर नजर डालें तो पता चलता ...