Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: fraudulent documents

जाली दस्तावेजों के सहारे पुलिस में अपराधियों की इंट्री, जांच में खुलासे के बाद हो रहे बर्खास्त

जाली दस्तावेजों के सहारे पुलिस में अपराधियों की इंट्री, जांच में खुलासे के बाद हो रहे बर्खास्त

Breaking News, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर, लखनऊ
समरनीति न्यूज, लखनऊः जाली प्रमाणपत्रों के सहारे अपराधियों ने पुलिस में इंट्री कर ली है। गनीमत इस बात की है कि अभी ये अपराधी पुलिस प्रशिक्षण की लाइन में हैं और बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी है। वरना इनको पकड़ा मुश्किल हो जाता। इतना ही नहीं बाद में इनके कामकाज से महकमे की साख भी खराब हो सकती थी। 60 युवक ऐसे जिनपर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे  बताया जाता है कि जाली प्रमाण पत्रों के सहारे करीब 60 युवक पुलिस में भर्ती हो गए हैं। इन युवाओं पर लूट, चोरी, छेड़खानी और दहेज हत्या के अलावा मारपीट जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ है जब इनके कागजों को सत्यापन के लिए संबंधित थानों को भेजा गया। वहां से आई रिपोर्ट के बाद अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। ये भी पढ़ेंः दस्यु ददुआ के भाई बालकुमार व बेटे वीर सिंह समेत 3 के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे इन सिपाहियो...