Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: जाति

मौत के बावजूद नहीं छूटा गरीब महिला से जाति का दंश, बेटे को साइकिल से अकेले ले जाना पड़ा मां का शव

मौत के बावजूद नहीं छूटा गरीब महिला से जाति का दंश, बेटे को साइकिल से अकेले ले जाना पड़ा मां का शव

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, भारत, लखनऊ
समरनीति न्यूज, डेस्कः देश में जाति के नाम पर भेदभाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तक कि अगर आप नीची जाति से हैं तो मृत्यु के बाद भी इसका असर दिखाई दे रहा है। यह बात साबित हुई है ओडिशा के एक गांव में हुई घटना के बाद। जहां 17 साल के एक बेटे को अपनी मां का शव साइकिल से अकेले ले जाना पड़ा। इसकी वजह थी कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर और छोटी जाति से था और गांव के लोगों ने बहिष्कार का हवाला देकर उसकी मदद से इंकार कर दिया। ओडिशा के कर्पबहल गांव का मामला   दरअसल, अमानवीयता की सारी हदें तोड़ने वाली यह घटना ओडिशा के कर्पबहल गांव की बताई जा रही है। बताते हैं कि गांव की जानकी सिंहानिया (45) पानी भरने के लिए गई थीं। वहां पैर फिसलकर जमीन पर गिरने के कारण उनकी जान चली गई। ये भी पढ़ेंः #ME TOO : एनआरआई शोध छात्रा ने BHU के प्रोफेसर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, रिपोर्ट जानकी एक विधवा महिला थीं। वह...