Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: आदमखोर कुत्ते

आदमखोरों कुत्तों का हमला, तीन मासूम गंभीर

आदमखोरों कुत्तों का हमला, तीन मासूम गंभीर

Today's Top four News, सीतापुर
सीतापुरः  जिले के रेउसा व थानगांव थाना क्षेत्र में  मंगलवार को 3 बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया। आवारा कुत्तों के हमले से बचने के लिए एक बच्चे ने नदी मे छलांग लगा कर अपनी जा न  बचाई। बताते हैं कि शाकिब(6) निवासी रेउसा घर के बाहर खेल रहा था तभी आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया।  वहां मौजूद ग्रामीणों ने कुत्ते को भगाया। घायल अव्यवस्था में बच्चे को सीएचसी पर लाया गया। वहीं महताब(15)पुत्र शामिन निवासी सुजातपुर थाना थानगाव सुबह अरहर के झाखर नदी मे डालने के लिए चौका नदी गया था। रास्ते मे आवारा कुत्ते ने बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। जान  बचाने के लिए बच्चे ने नदी मे छलाँग लगा दी। बाद में घायल अव्यवस्था मे बच्चा घर पहुंचा। वहीं रेउसा कस्बे के पुरानी बस्ती में घर के बाहर बैठी आठ वर्षीय बालिका को आवारा कुत्ते ने नोच डाला। इसी तरह काजल(8)पुत्री सोने लाल घर के बाहर बैठी थी तभी आवा...
दहशत में सीतापुरः आदमखोर कुत्तों के आगे बेबस प्रशासन

दहशत में सीतापुरः आदमखोर कुत्तों के आगे बेबस प्रशासन

Feature, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, सीतापुर
अब तक 14 मासूमों को काटकर ले चुके जान, दर्जनों घायल  समरनीति संवाददाताः सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र में आदमखोर कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। यह आदमखोर कुत्ते अब तक 14 बच्चों की जान ले चुके हैं जबकि दर्जनों बच्चों को घायल कर चुके हैं। इनका आतंक खैराबाद क्षेत्र के गुरलिया, बद्रीखेरा, बाराभारी, महेशपुर, लवारा,टिकरिया, कोलिया, कोलिया पहाड़पुर इलाकों में अधिक है। इसके अलावा खैराबाद से सटे तालगांव, मानपुर, मछरेहटा, शहर कोतवाली क्षेत्र के गांवों में भी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जिला प्रशासन द्वारा गठित वन विभाग, पुलिस, लेखपालों, नगर पालिका की संयुक्त टीमें भी इन पर अंकुश लगाने में नाकाम रही हैं। मथुरा, बरेली, लखनऊ से आई डाक कैचर टीम भी प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम रही। कार्रवाई व कांबिंग के नाम पर घरेलू कुत्ते ही पकड़े जा सके हैं। जिनको कान्हा उपवन लखनऊ भेजकर नसबंदी कराई गई है। ...