Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

सरयू किनारे 3,01,152 मिट्टी के दीपक जला सीएम योगी ने रचा इतिहास, गिनीज बुक में नाम दर्ज

समरनीति न्यूज, अयोध्याः मंगलवार का दिन अयोध्या के लिए बेहद खास रहा। देशभर के लोगों की नजर अयोध्या में हुए आयोजन पर रही। दरअसल, राम नगरी अयोध्या में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर कोरिया की फर्स्ट लेडी किम जुंग सुक मौजूद रहीं।

3 लाख से ज्यादा दीपों की रोशनी से जगमगाहट उठी राजा राम की नगरी 

दोनों की मौजूदगी में 3 लाख से ज्यादा दीपों की जगमगाहट से पूरी रामनगरी जगमगा उठी। सरयू नदी के किनारे 3,01,152 मिट्टी के दीपकों जलाकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा दिया है।

ये भी पढ़ेंः अब अयोध्या नाम से जाना जाएगा फैजाबाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की दीपोत्सव में घोषणा

दोपीत्सव मनाए जाने से पहले शाम करीब 6 बजे सरयू तट पर सीएम और साउथ कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग सूक ने आरती की। इस दौरान सुरक्षा के भी बेहद तगड़े इंतजाम रहे। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहे।