Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बांदा हादसे में 3 सगे भाईयों समेत 4 हुई मरने वालों की संख्या

Severe accident in Banda, death of 3 brothers, seven injured-two referrals

समरनीति न्यूज, बांदा : एक दिन पहले बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र में हुए हादसे में तीन सगे भाइयों की मौत हो गई थी। इसमें एक और घायल ने दम तोड़ दिया है। अब मरने वालों की संख्या चार हो गई है। चौथे घायल शिवनायक (45) ने जिला अस्पताल से कानपुर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया है।

कानपुर ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम

बताते चलें कि मंगलवार सुबह जिले में बांदा-महोबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मटौंध थाना क्षेत्र में इचौली चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और सामने से आ रही पिकअप गाड़ी में तेज टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। लोगों को उसमें निकलने का भी मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें : बांदा में फिर फूटा कोरोना बम, 3 सिपाहियों समेत 40 पाॅजिटिव केस मिले

इससे तीन सगे भाई बिसंडा थाना क्षेत्र के मझीवां गांव के रहने वाले लक्ष्मी नारायण (65), नारायण (45) व रवि (35) पुत्रगण गजराज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल होकर पिकअप में ही फंसे रह गए। इनको काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

मटौंध के पास हुआ था हादसा

जिला अस्पताल से दो सगे भाई जानकीशरण (50) और शिवनायक (45) को चिंताजनक हालत में कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। शिवनायाक ने भी बाद में दम तोड़ दिया। बताते हैं कि सभी प्रवासी मजदूर हैं और आज परिवार के किसी सदस्य की तेहरवीं में शामिल होने के लिए दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : बांदा में दिल दहलाने वाली घटना, बेड पर था पत्नी का शव, फांसी पर लटका था पति