Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ठंड का कहर जारी, बीते 24 घंटे में ली एक साल के मासूम की जान

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में ठंड का कहर जारी है। लगातार ठंड से मौत की खबरें सुनने को मिल रही हैं। बीते 24 घंटे में एक मासूम बच्चे की बीमारी से मौत हो गई। परिवार वालों का कहना है कि उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है। कल्याणपुर बदौसा के रहने वाले राजेश का 1 वर्षीय पुत्र अचानक ठंड़ लगने से बीमार हो गया। बच्चे को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

बीते दो दिन में बढ़ी है ठंड 

बताते चलें कि बीते दो दिनों के अंदर तेजी से ठंड बढ़ी है। ऐसा दिल्ली समेत कई जगहों पर बारिश और ओले गिरने से हुआ है। इसी बीच बालक रवि के बीमार होने की जानकारी हुई है।

ये भी पढ़ेंःबड़ी खबरः बांदा के बिसंडा में पति ने पत्नी और 4 साल के बेटे का गला रेता, बेटे की मौत-पत्नी गंभीर

बताते हैं कि उसकी मां उपचार के लिए उसे अपने मायके (गड़वा) ले गई। वहां से अतर्रा ले जाया गया। अतर्रा से जिला अस्पताल भेज दिया गया। बांदा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।  इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई। घर वालों में मासूम बच्चे की मौत से कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।