Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुरः मास्साब को भारी पड़ा क्लास में बीड़ी पीना, निलंबन की गाज

school tracher primery suspended due to smoking in School

समरनीति न्यूज, लखनऊ/सीतापुरः जिले में एक मास्साब को क्लास में बैठकर बीड़ी पीना भारी पड़ गया। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब चला। इसके बाद अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया और मास्साब पर निलंबन का डंडा चल गया। यह मामला राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले का है। अब शिक्षा विभाग ही नहीं, बाकी महकमों और आम लोगों में भी मास्साब सुर्खियों में छाए हुए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

बताया जाता है कि सीतापुर जिले में सोशल मीडिया पर क्लास में अध्यापक द्वारा बैठकर बीड़ी पीने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। शिक्षा विभाग की भद्द पिटने के बाद शिक्षा विभाग का भी ध्यान उस ओर गया। मामले में डिस्ट्रिक बेसिक एजुकेशन ऑफिसर अजय कुमार ने मीडिया को बताया है कि वीडियो की जानकारी होने पर मामले की जांच कराई गई। जांच में मामला सही पाया गया और फिर आरोपी शिक्षक की पहचान कराई गई। फिर आरोपी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के इस आचरण से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा में महिला प्रधानाध्यापिका ने स्कूल के कमरे में फांसी लगाकर दी जान