Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में क्रिसमस-डे के मौके पर चर्चों में हुईं प्रार्थनाएं

Prayers were held in the church on the occasion of Christmas Day in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः बुधवार को क्रिसमस के मौके पर शहर के सेंट जार्ज चर्च (चिल्ला रोड) आवास विकास में सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रार्थना सभा का संचालन पादरी अनुपम जान ने किया। उन्होंने बताया कि प्रभु ईशू के जन्म की वर्षों पहले से भविष्यवाणियां थीं कि महिला एक पुत्र को जन्म देंगी जिनका नाम ईशू रखा जाएगा।

Prayers were held in the church on the occasion of Christmas Day in Banda

वहीं ईशू संसार को पापों से छुटकारा दिलाएंगे। सेंट जार्ज स्कूल के प्रधानाचार्य एल्बर्ट रस्किन ने देश में शांति एवं सौहार्द के लिए भी प्रार्थना की। इस अवसर पर चर्च में मसीही समाज के लोग मौजूद रहे।

Prayers were held in the church on the occasion of Christmas Day in Banda

सुबह 11 बजे रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित सेंट पल्स चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें पादरी अनुपम जान ने बताया है कि परम पिता परमेश्वर एक हैं और प्रभु ईशू केवल ईसाई समुदाय के लिए ही नहीं, अपितु सभी समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए पृथ्वी पर आए थे।

Prayers were held in the church on the occasion of Christmas Day in Banda

एल्बर्ट रस्किन ने बताया कि प्रभु ईशू सबको प्रेम करते थे और सबको प्रेम का संदेश देने के लिए आए थे। पादरी अनुपम जान के साथ एल्बर्ट रस्किन, अमर दीपराज, पूनम राज, रोमियो दास, रोहित दास के साथ एल्फ्रेड रस्किन ने गीत गाए। इस अवसर पर पीटर, रोहित, गजराज साहू, किशन, पूनम, मानसी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ेंः 73 ट्रेनें निरस्त, कहीं जाने कर रहे हैं प्लेनिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर.. 

ये भी पढ़ेंः बारिश की बूंदों से बांदा-चित्रकूट समेत बुंदेलखंड में बढ़ी ठंड