Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में पुलिस के तीन सिपाहियों ने की चित्रकूट की युवती से अभद्रता, दर्ज होगी FIR..

sp office Banda
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक दलित युवती से पुलिस की तीन सिपाहियों ने कथिततौर पर अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों के साथ बुरी तरह से अपमानित किया। यह युवती चित्रकूट के लक्ष्मनपुरी की रहने वाली है जोकि किसी काम से बांदा आई थी और यहां से वापस चित्रकूट जाने के लिए शाम को बस का इंतजार कर रही थी।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हो रही रिपोर्ट 

इसी दौरान बांदा कोतवाली के अंतर्गत आने वाली अलीगंज चौकी के तीन सिपाहियों ने उसके साथ भरे चौराहे पर अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों के साथ उसे अपमानित किया। मामले में इस युवती ने पहले जिला पुलिस से मामले की शिकायत की। कोई राहत न मिलने पर अदालत की शरण ली। अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी के दो नामजद और एक अज्ञात सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह मामला बीती 18 फरवरी की शाम लगभग 7 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। सिपाहियों के नाम कुतुबुद्दीन तथा मसरूर है, जबकि एक सिपाही अज्ञात बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में नकली एसपी के साथ असली सिपाही गिरफ्तार, पिस्टल, 23 कारतूस और इनोवा गाड़ी बरामद