Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

जेठ के आखिरी मंगल पर मंदिरों में गूंजे संकटमोचन के जयकारे, जगह-जगह भंडारे

On last manga of Jeth chants of troubleshooters echoed in temples, Bhandaras everywhere

समरनीति न्यूज, डेस्क : संकटमोचन नाम तिराहो.. अंजनी के लाल राम भक्त हनुमान जी के पूजन आज विशेष दिन रहा। जेठ के आखिरी मंगलवार को लखनऊ, कानपुर समेत सभी शहरों के मंदिरों में संकटमोचन के जयकारे गूंजे। लखनऊ में बड़े हनुमान मंदिर से लेकर दूसरे मंदिरों में पवनपुत्र के जयकारे लगे। भक्त पूरी तरह से भक्ति के रंग में डूबे नजर आए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने व्रत भी रखा। मंदिर पहुंचकर पूजन किया।

On last manga of Jeth chants of troubleshooters echoed in temples, Bhandaras everywhere

पूजन हुआ तो श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भंडारों का भी आयोजन किया। कानपुर के पनकी में संकटमोचन की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। सभी मंदिरों में केसरीनंदन के जयकारे गूंजते रहे। आरतियां हुईं और जयकारे लगे। पूरी तरह माहौल भक्तिमय हो उठा। प्रदेशभर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया। भक्तों ने शर्बत भी बांटा। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। लोगों ने बढ़-चढ़कर भंडारे किए। कई जगहों पर भंडारों का आयोजन देखा गया। तपती गर्मी में भी श्रद्धा और आस्था को डिगा नहीं सकी। गर्मी की परवाह छोड़ भक्त पूरी तरह भक्ति में डूबे हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें : Ayodhya Deepotsav 2021 : 12 लाख दीयों से जगमगाई प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या 

ये भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जयंती आज, मंगलदोष से छुटकारे के लिए इस समय करें पूजन