Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मिले अधिकारी बोले, ऐसे रखें ख्याल..

Officers reached old age home in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा-नरैनी रोड के स्थानीय वृद्ध आश्रम में “सर्दी से बचाव तथा आंखों की देखभाल” विषयक गोष्ठी हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नियोजन विभाग के उप निदेशक एसएन त्रिपाठी ने की। इसमें जिला चिकित्सालय के सीएमएस एसएन मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। गोष्ठी में सीएमएस श्री मिश्रा ने कहा कि वृद्धों को ठंडी हवा से बचाव करना चाहिए। इसलिए टोपी लगाकर कान को ढके रहना चाहिए। कानों में ठंडी हवा लगने से मौसमी बुखार आ सकता है। उन्होंने कहा कि इस समय सुबह की ठंडी हवा में योगा ना करें।

Officers reached old age home in Banda

ठंड से बचने के दिए टिप्स

कहा कि इस मौसम में कमरे में योगा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में वृद्धाश्रम के मरीजों को बिना लाइन में लगे देखे जाने की व्यवस्था की गई है। उप निदेशक एसएन त्रिपाठी ने कहा वृद्ध आश्रम के कर्मचारी सभी बुजुर्गों की मन लगाकर सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि सर्दियों में आप लोगों को इस उम्र में हर प्रकार की सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मैनेजर श्याम किशोर त्रिवेदी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी वृद्धों को अतिथियों की ओर से फलों का वितरण किया गया। अतिथियों ने सभी वृद्धों से एक-एक कर उनके कक्षों में जाकर उनका हालचाल लिया। अतिथियों को अपने बीच पाकर वृद्ध बहुत खुश हुए।

ये भी पढ़ेंः बांदा में आती हुई गर्मी संग पैर पसार रहीं मौसमी बीमारियां, डेढ़ दर्जन मरीज भर्ती, पढ़िए- डाक्टर की सलाह

ये भी पढ़ेंः बांदा में रोडवेज बस-ट्रैक्टर में टक्कर, पूर्व चैयरमेन के परिजनों समेत दो दर्जन घायल