Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ से बांदा पहुंची खनिज विजिलेंस टीम, कई खदानों पर छापे-दो गिरफ्तार

banda-labore-killed-in-suspicious-circumstances-during-illegal-mining-accused-of-murder
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ/बांदा : राजधानी लखनऊ से खनन निदेशालय की विजिलेंस की टीम शनिवार को देर रात बांदा पहुंची। यहां नरैनी क्षेत्र में टीम ने कई खदानों पर छापे मारे। बताते हैं कि टीम में शामिल अधिकारियों ने 200 ट्रकों को पकड़ा। इनकी कीमत करीब 20 लाख बताई जा रही है। छापे के बाद टीम ने अवैध खनन की बालू को सीज करते हुए नरैनी कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

नरैनी क्षेत्र में छापेमारी की कार्रवाई से हड़कंप

वहीं दो अन्य की तलाश जारी है। बताते हैं कि केन और बागै नदियों के किनारे खदानों से अवैध खनन खनन की शिकायतें आ रही थीं। शासन के निर्देशों पर विजिलेंस टीम ने यह छापेमारी की है।

राजनीतिक संरक्षण में चल रहा था अवैध खनन

बताते हैं कि विजिलेंस टीम के लोगों का मानना है कि खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना यह अवैध खनन संभव नहीं है। टीम के अधिकारी एसके सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। नरैनी कोतवाली प्रभारी इंद्रदेव का कहना है कि आरोपियों में नसेनी के साबिर और जमवारा के बद्दी पुत्र अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो की तलाश जारी है। बताते हैं कि नरैनी में राजनीतिक संरक्षण में लगातार अवैध खनन चल रहा था।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक बांदा हादसा प्रति किलोमीटर : 45 से 54, 2 से सीधे 65, रौंद डालीं 6 जिंदगियां