Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

अमरोहा में बड़ा हादसा, चार बच्चों की डूबकर मौत, अधिकारी मौके पर..

Major accident in Amroha, four children drowned, officials on spot

समरनीति न्यूज, मुरादाबाद : अमरोहा जिले के गजरौला में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में भरे पानी बच्चों के डूबने से हुआ। जानकारी के अनुसार बिहार के जमुई के गांव लक्ष्मीपुर के सौरभ(3), अजित(3), सौनाली (7) और नेहा (5) की डूब कर मौत हो गई। ये बच्चे अपने माता-पिता के साथ ईंट भट्टे पर रहते थे। खेलते-खेलते भट्टे पर बने गड्ढे में भरे हुए पानी के पास पहुंच गए।

ईंट भट्टे पर बने गड्ढे में भरे पानी में डूबे चारों

वहां चारों पानी में गिरने से डूब गए। परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की तो चारों पानी में उतराते हुए मिले। अमरोहा के डीएम बीके त्रिपाठी और एसपी आदित्य लांग्ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें : STF के हाथों ऐसे मारा गया कुख्यात अनिल दुजाना.., पश्चिमी यूपी और दिल्ली NCR में था आतंक

बताते हैं कि पीड़ित परिवार बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले हैं। ये लोग नौनेर गांव में रजब अली के ईंट भट्ठा पर मजदूरी करते थे। वहीं रहते भी थे। शुक्रवार सुबह बच्चे खाना खाने के बाद खेलने लगे। इसी दौरान वहां डूब गए। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। फिर छानबीन में जुट गए।

ये भी पढ़ें : समरनीति कार्यालय पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, बोले- ट्रिपल इंजन सरकार बदलेगी बांदा की तस्वीर