Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर का अदालत में समर्पण

Mafia Atiq Ahmed's son Umar surrenders in CBI court in Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ : माफिया अतीक अहमद के फरार बेटे उमर अहमद ने आज सीबीआई कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। उसपर दो लाख रुपए का ईनाम घोषित था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताते चलें कि गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का प्रयागराज और कौशांबी में अवैध निर्माण गिराया गया है।

छोटे बेटे ने पहले किया था समर्पण

इसके बाद उसके बेटों पर शिकंजा कसा गया है। माफिया अतीक के छोटे बेटे मो. अली अहमद ने प्रयागराज की अदालत में समर्पण किया था। वहीं बड़े बेटे मो. उमर अहमद ने आज लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में समर्पण कर दिया है। उसे 27 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें : UP : हेड कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने पहुंचा-खुद उलझा, सस्पैंड

उसपर आरोप है कि लखनऊ के कृष्णानगर में बिल्डर मोहित जायसवाल को उसने अगवा करने के बाद देवरिया की जेल में लेकर जाकर उसकी पिटाई की थी। साथ ही रंगदारी भी मांगी थी। अतीक के गुर्गों ने 2018 में मोहित जायसवाल का अपहरण कर लिया था। अपहर के बाद उसे जेल में बंद अतीक के पास ले जाया गया था। वहां उससे उसकी प्रापर्टी पर हस्ताक्षर करा लिए गए थे।

ये भी पढ़ें : बांदा : महापुरुषों की प्रतिमाओं से करें मुख्य मार्ग का सुंदरीकरण-सदर विधायक