Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में लेखपालों ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा

Lekhpals meet and discuss problems

समरनीति न्यूज, नरैनी, (बांदा) : यूपी लेखपाल संघ उपशाखा नरैनी की त्रैमासिक बैठक इंद्रजीत कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रामभवन वर्मा ने कहा कि वर्तमान में तहसील नरैनी में 65 पदों के सापेक्ष कुल 38 लेखपाल ही काम कर रहे हैं। इनमें 4 कार्यालय में संबंद्ध हैं।

लेखपालों पर काम के बोझ पर चर्चा

क्षेत्र में 34 लेखपाल ही काम कर रहे हैं। कहा कि सक्रिय लेखपालों पर भी अतिरिक्त प्रभार है। कहा कि कम समय और काम की अधिक्ता के चलते काम नहीं कर पा रहे हैं। सभी ने कहा कि जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरा जाए। बैठक में पंकज कुमार, रूपेंद्र कुमार, अशोक सिंह, अब्दुल मजीद, प्रियांजली, खुशबू गुप्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में 5 हजार बोरी नकली खाद पकड़ी गई, 3 गिरफ्तार