Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुरः शहर और गांव-गांव दस्तक देगी कोविड-19 वॉलिंटियर्स टीम

Kovid to knock city and village in Sitapur - 19 Volunteers team

समरनीति न्यूज, सीतापुरः आज रविवार को यहां लाल बाग स्थित नरोत्तमदास हिंदी सभागार में कोविड-19 टीम के संचालक आशीष मिश्रा की अध्यक्षता में कोरोना जागरुकता विषय पर एक बैठक आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि मताधिकार संघ के अध्यक्ष पीएन कालपी ने बैठक को एक नई ऊर्जा प्रदान की। सभा का संचालन रजनीश मिश्रा ने कविताओं के साथ किया। बैठक में मुख्य बिंदुओं को लेकर काफी देर चर्चा चली। सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखे।

कोरोना विषय पर चलेगा जागरूकता अभियान

कोविड टीम के संचालक आशीष मिश्रा ने अपनी टीम के कार्यों की संक्षिप्त में जानकारी दी। बताया कि कोरोना जैसी इस महामारी में प्रवासियों की मदद में मध्यम वर्ग के लोगों का सबसे बड़ा हाथ है। ज़रताब जाफर ने अपनी टीम के साथ दिल्ली में प्रवासियों को भेजने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। उन्होंने बताया कि अब जल्द ही कोरोना विषय पर डोर-टू-डोर जागरुकता अभियान चलेगा। व्यापारी एसोसिएशन के चेयरमैन तुषार साहनी ने कुम्हारों के लिए मिट्टी के बर्तनों की प्रदर्शनी लगाने का सुझाव दिया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष भगवती गुप्ता ने अपने विचार प्रकट किए। बैठक में गायत्री तिवारी, रामप्रकाश दीक्षित, बालेंद्र मिश्रा, आशीष शर्मा, शाहिद अंसारी, संजय गुप्ता, माहिर रिज़वी, आकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः सीतापुर में दिनदहाड़े बेटे ने बाप का गला काटा, पैसा बना वजह

ये भी पढ़ेंः सीतापुर में घिनौनी वारदात, विक्षिप्त बेटी से पिता ने किया दुष्कर्म-पड़ोसियों की सूचना पर गिरफ्तार