Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

Big News : बांदा में जेल के 14 लोगों समेत 35 नए पाॅजिटिव, कौन कहां भर्ती-पढ़ें पूरी लिस्ट

Kovid-19: 35 new positives including 14 detainees of jail in Banda, total number
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : जिले में गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 35 नए पाॅजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 14 जिला कारागार के बंदी बताए जा रहे हैं। हालांकि, जेल अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इसके अलावा 3 कोरोना पाजिटिव केस मेडिकल कालेज में मिले हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 914 हो गई है।

इतने एक्टिव केस हैं जिले में मौजूद

वहीं एक्टिव केस 436 बताए जा रहे हैं। वहीं जिले में अबतक कोरोना से कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने प्रयास और तेज कर दिए हैं। संक्रमितों की कांटेक्ट लिस्ट तैयारी की जा रही है। साथ ही संबंधित इलाकों को सेनेटाइज किया जा रहा है।

शहर में पैर फैला रहा कोरोना संक्रमण

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि आज आई जांच रिपोर्ट में रामलीला मैदान के पास रहने वाले 4 लोग पाॅजिटिव आए हैं। वहीं बांदा रोड बबेरू इलाके से 2, छावनी मुहल्ले में 1, जिला कारागार में 14 पाॅजिटिव केस मिले हैं।

ये भी पढ़ें : खास खबर : बांदा में कोरोना मरीज ले रहे ‘राम नाम की बूटी’, गूंज रहा जय सीता-राम 

इसी तरह क्योटरा मुहल्ले में 1, मेडिकल कालेज में 3, लालथोक अतर्रा में 1, कनवारा में 1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में 5, महेश्वरी देवी मंदिर के समीप 1, चौधरी नगर और किरन कालेज चैराहा क्षेत्र में 1-1 संक्रमित केस मिला है।

ऐसी है मरीजों के इलाज की स्थिति

बताते हैं कि कुल संक्रमित एक्टिव केस 436 लोगों में 102 मरीजों को एल-1/एल-1 सीसीसी में 102 मरीज भर्ती हैं। वहीं एल-2एल-3 में 50 मरीज भर्ती हैं। इसी तरह 284 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं आज 26 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि सभी का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें : Bollywood Actress मंदाना करीमी की Hot Photos ने इंटरनेट पर लगाई आग, ट्रोल हुईं