Thursday, May 23सही समय पर सच्ची खबर...

Kanpur : खोखे ढूंढ रही पुलिस, सिपाही सस्पेंड, चकेरी में गोलियां चलाकर फैलाई थी दहशत

Kanpur : Police searching for kiosks, constable suspended, panic was spread by firing bullets in Chakeri

समरनीति न्यूज, कानपुर : कानपुर में सिपाही द्वारा हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। नशेबाज सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो रही है। साथ ही उसकी डाक्टरी जांच भी कराई जा रही है। देखा जाएगा कि वह मानसिक रूप से काम करने लायक है भी या नहीं। बताते चलें कि कानपुर के चकेरी में सिपाही ने ताबड़तोड़ गोलियों चलाकर दहशत फैला दी थी। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। अच्छा हुआ कि गोलियां किसी को लगी नहीं। किसी की जान नहीं गई।

चार खोखे मिले कम

मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि सिपाही की रिवाल्वर से 4 गोलियां कम मिली हैं। इससे पुष्ट हो गया है कि सिपाही ने चार गोलियां चलाईं हैं। उन्होंने कहा कि सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। सिपाही की मानसिक और शारीरिक जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस खोखों की तलाश में जुटी है। उन्होंने कहा कि सिपाही के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा।

मुख्य खबर के लिए क्लिक करें :  UP : कानपुर में अचानक सिपाही ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में इधर-उधर भागे लोग