Saturday, March 22सही समय पर सच्ची खबर...

Breaking : बांदा में घर के सामने ही वृद्ध को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत

Banda accident news latest

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के कमासिन थाना क्षेत्र के कुम्हेढ़ासानी गांव के ननकवा यादव (65) की बीती रात उनके घर से सामने हादसे में जान चली गई। बताते हैं कि घर के सामने से निकल रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। मंगलवार रात को ननकवा लघुशंका के लिए दरवाजा खोलकर अपने घर के बाहर निकले थे। इसी दौरान वहां से गुजरे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

घर के मुखिया की मौत से परिवार में कोहराम

उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चालक वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं। उनकी पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।

UP : जयमाल पर दूल्हे ने जबरन दुल्हन को किया KISS, फिर दोनों पक्षों में चलीं लाठियां और..

ये भी पढ़ें : UP : जयमाल पर दूल्हे ने जबरन दुल्हन को किया KISS, फिर दोनों पक्षों में चलीं लाठियां और..