Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अब नहीं होगा कालिंजर महोत्सव, फिलहाल स्थगित

Kalinjar Festival postponed in Banda
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले की नरैनी तहसील में स्थित कालिंजर दुर्ग में कार्तिक पूर्णिमा को प्रस्तावित कालिंजर महोत्सव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि इसको लेकर जबरदस्त तैयारियां चल रही थीं। लखनऊ से गाड़ियों में टेंट और स्टेज आ चुके थे। प्रचार-प्रसार भी काफी हो चुका था। हालांकि, इसकी टाइमिंग को लेकर अंदरखाने पहले ही चर्चा हो रही थी क्योंकि कुछ ही दिनों में श्री राम जन्मभूमि पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला भी आना है।

12 से 16 नवंबर को होना था आयोजन

वहीं इस महोत्सव की प्रस्तावित तिथि 12 नवंबर से 16 नवंबर थी। आज जिलाधिकारी हीरा लाल की ओर से पत्र जारी किया गया है जिसमें जानकारी दी गई है कि कालिंजर फोर्ट विकास समिति द्वारा अपरिहार्य कारणों से प्रस्तावित कालिंजर महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। महोत्सव हेतु प्रस्तावित आगामी तिथियों के संबंध में समिति द्वारा बाद में निर्णय लिया जाएगा। जानकारों का कहना है कि सुप्रीमकोर्ट के श्री राम जन्म भूमि पर आने वाले फैसले को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में पूर्व विधायक के भतीजे के खिलाफ लूट-मारपीट का मुकदमा

ये भी पढ़ेंः अयोध्याः फैसले से पहले CJI गोगोई ने यूपी के मुख्य सचिव-डीजीपी के साथ की अहम बैठक