Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

जया प्रदा भाजपा में शामिल, रामपुर से आजम केे खिलाफ लड़ सकती हैं चुनाव

अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा।

समरनीति न्यूज, पॉलीटिकल डेस्कः जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव-2019 के लिए मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। सपा में रहीं पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जया प्रदा ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया। हांलाकि उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं सोमवार से ही थीं लेकिन अधिकारिक रूप से उन्होंने आज पार्टी ज्वाइन की।

रामपुर से आजम को दे सकती हैं चुनौती 

अब चर्चा है कि बीजेपी जया प्रदा को यूपी के रामपुर से चुनावी मैदान में सपा नेता आजम खान के खिलाफ उतार सकती है। उधर, अभिनेत्री जया प्रदा ने सदस्यता ग्रहण करते वक्त कहा है कि देश पीएम मोदी के हाथ में सुरक्षित है और उन्होंने अमित शाह को भी धन्यवाद दिया। बता दें कि जया प्रदा समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह की करीबी सहयोगी हैं। वह रामपुर से सपा से सांसद रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक, दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना लाकर गरीबों को देंगे 72 हजार सालाना