Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

गणतंत्र दिवसः भारत ने हिमालयी दोस्त नेपाल को दीं 30 एंबुलेंस और 6 बसें और भी उपहार दिए..

समरनीति न्यूज, काठमांडूः गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत ने नेपाल को उपहार स्वरूप 30 एंबुलेंस और 6 बसें दी हैं। 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत ने अपने हिमालयी दोस्त नेपाल को यह उपहार देते हए सहयोग को और विस्तृत किया है। इस मौके पर शनिवार को काठमांडू में भारतीय दूतावास परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।

पूर्व सैनिकों के परिजनों को सम्मान और स्कूलों को पुस्तकें दीं  

इसमें नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने बसों और एंबुलेंसों की चाबियां नेपाली संगठनों को सौंपी। बताते चलें कि भारत सरकार 1994 से नेपाल में स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सेवाओं को बढ़ावा दे रही है। भारत सरकार नेपाली संगठनों को अबतक 722 एंबुलेंस और 142 बसें दे चुकी है।

ये भी पढ़ेंः नेपाल के रास्ते भारत में घुसे 7 चीनी नागरिकों ने खींची सुरक्षा चौकियों की तस्वीरें, एसएसबी ने किया गिरफ्तार

इतना ही नहीं गोरखा रेजिमेंट के युद्ध में शामिल पूर्व सैनिकों के परिजनों को नकदी और 53 स्कूलों और पुस्तकालयों को किताबें भी गिफ्ट के रूप में दी गईं। इस दौरान हुए कार्यक्रम में करीब दो हजार लोग शामिल हुए। इस दौरान राजदूत श्री पुरी ने भारतीय ध्वज फहराया और भारत के राष्ट्रपति का संदेश पढ़कर सुनाया।