Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

अखिलेश बोले, चुनाव का मौसम है, इसलिए सीबीआई और ईडी का भी मौसम चल रहा है, जल्द बदलेगा

अखिलेश यादव।

समरनीति न्यूज, लखनऊः राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि इस वक्त चुनाव का मौसम चल रहा है। ठीक उसी तरह सीबीआई और ईडी का भी मौसम चल रहा है। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि जो पुराना घर था वहां छापा पड़ता तो कुछ मिलता भी।

बीजेपी पर बोला हमला  

तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कहा कि टोंटी निकाली गई है। अब हमारे पास नया घर है उसमें कुछ मिलने वाला नहीं है। सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी से सपा नाराज नहीं है बल्कि देश की जनता और किसानों के साथ-साथ व्यापारी और नौजवान नाराज हैं।

ये भी पढ़ेंः राजीव दीक्षित की संदिग्ध मौत की 9 साल बाद खुलेगी फाइल, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दुर्ग पुलिस को दिए आदेश

कहा कि सीबीआई-ईडी के छापे से आमजन को कोई समस्या नहीं होगी। बल्कि विकान न होने से जनता को फर्क पड़ता है। अखिलेश ने कहा कि अभी चुनाव का मौसम चल रहा है और ईडी-सीबीआई के छापे भी मौसम की तरह ही हैं। कहा कि यह भी जल्द ही बदल जाएंगे।