Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

दलित संगठनों के भारत बंद को लेकर सूबेभर में पुलिस अलर्ट

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः प्रदेश में आरक्षण को लेकर दलित संगठनों के भारत बंद के आह्वान को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट है। साथ ही 9 अगस्त के बाद प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर रहेगी। भारत बंद को लेकर दलित संगठनों के बंद के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को लेकर सरकार ने प्रदेशभर के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, हवाई अड्डों, प्रमुख धार्मिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः पांच साल से फरार ईनामी हत्याभियुक्त ने की थी राजभवन के सामने लूट-हत्या की वारदात, घर तक पहुंची पुलिस

साथ ही स्टेट इंटेलिजेंस को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाह रही है। अलर्ट का यह निर्देश डीजीपी ऑफिस से जारी हुआ है। बताते चलें कि इससे पहले बीती 2 अप्रैल को दलित संगठनों के विरोध-प्रदर्शन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी हिंसा हुई थी। इसलिए सरकार इस बार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।