Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 22 आईपीएस अफसरों के तबादले, कानपुर-बांदा-मेरठ और पूर्वांचल में भारी फेरबदल

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः शासन ने देर रात कानपुर, मेरठ के आईजी और बांदा के डीआईजी समेत 22 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। तबादलों के इस क्रम में कानपुर के आईजी आलोक सिंह को मेरठ जोन का एडीजी बनाया गया है। वहीं आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को कानपुर का एडीजी जोन बनाया गया है। इसी तरह आईपीएस दीपक कुुमार को मेरठ के डीआईजी पद से हटाकर बांदा का डीआईजी बनाया गया है। इसी तरह आईपीएस ए सतीश गणेश को पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि केवी सिंह को पुलिस उप महानिरीक्षक प्रयागराज बनाया गया है।

22 आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची।

बाराबंकी, मेरठ, आगरा और संतकबीर नगर में भी बदलाव 

आईपीएस शरद सचान पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजे गए हैं। अनिल कुमार राय को उप महानिरीक्षक पीएसी सेक्टर मेरठ भेजा गया है। आईपीएस लव कुमार को कारागार प्रशासन सेवाएं, का आईजी बनाया गया हैं। आईपीएस सुधीर कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद तथा अभिषेक यादव को एसएसपी मुजफ्फर के पद पर नियुक्ति दी गई है। आईपीएस अफसर रामकुमार को पीएसी मुख्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है। अभिषेक दीक्षित को 35वीं वाहिनी भेजा गया है जबकि आईपीएस अधिकारी बबलू कुमार को आगरा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ेंः पूर्व विधायक अशोक सिंह चंदेल देर रात भारी सुरक्षा के बीच हमीरपुर जेल से भेजे गए आगरा कारागार

वहीं संत कबीर नगर के आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर को बाराबंकी का एसएसपी बनाया गया है। वहीं अमरोहा के एएसपी ब्रेजश सिंह को संत कबीर नगर का एसपी नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में आईपीएस अजय साहनी को बाराबंकी से हटाकर मेरठ का एसएसपी बनाया गया है। वहीं मेरठ के एसएसपी रहे नितिन तिवारी को मेरठ में ही 6वीं वाहिनी पीएसी की कमान सौंपी गई है। वहीं आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान को लखनऊ, साइबर क्राइम एसपी के पद से हटाकर कासगंज जिले का एसपी बनाया गया है। वहीं कासगंज के एसपी रहे अशोक कुमार को मुरादाबाद स्थित 9वीं वाहिनी पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ में अश्लील वीडियो के सहारे लव जिहादः धोखे से निकाह-धर्म परिवर्तन कराकर रेप, फिर दूसरे मर्द के साथ 5 घंटे..