Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

सिक्किम के पहले हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

समरनीति न्यूज, डेस्कः देश के सिक्किम में पहले हवाई अड्डे का आज उद्घाटन होगा। ये उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर बीती शाम गंगटोक पहुंच गए हैं। सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने उनका स्वागत किया है। बताया जाता है कि हवाई अड्डा 4500 फीट की उंचाई पर बनाया गया है जिसका नाम पाकयोंग ग्रीनफील्ड है।

ये भी पढ़ेंः यशोदा ने एक कान्हा को संभाला, आप सैकड़ों को संभाल रहीं- प्रधानमंत्री मोदी

यह हवाई अड्डा राजधानी गंगटोक से लगभग 30 किलोमीटर दूरी है। खास बात यह है कि यह हवाई अड्डा सिक्किम राज्य का पहला हवाई अड्डा होगा। इसके चालू होने के बाद राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है। इससे राज्य की आय भी बढ़ेंगी और सिक्किम की प्राकृतिक खूबसूरती से लोग आसानी से रूबरू भी हो सकेंगे।