Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा-टांडा हाइवे पर अनियंत्रित बस पलटने से 25 यात्री घायल

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः टांडा-बांदा हाइवे पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो को गंभीर हालत में जिला अस्पतला में भर्ती किया गया है जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया जाता है कि रविवार को बांदा डिपो की बस फतेहपुर जा रही थी।

ये भी पढ़ेंः मुलायम और अखिलेश ने एक मंच से बोला पीएम मोदी पर हमला, जानिए क्या कहा… 

इसी दौरान मुख्यालय से करीब 8 किमी दूरी पर महोखर गांव पास तेज रफ्तार बस जब डिवाइडर से गुजरी को अनियंत्रित हो गई। चालक बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और जाकर पानी भरे नाले में पलटा खा गई। राहगीरों की पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।

ये भी पढ़ेंः  सरकारी नौकरी की गुड न्यूज, आईटीबीपी ने निकाली भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन..

वहां गंभीर रूप से घायल बिसंडा निवासी रेखा (56) पत्नी जगदीश और श्यामानंद मिश्रा (50) पुत्र बाकानंद निवासी कालूकुआं को गंभी चोटें आईं। बाकी को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। बाद में पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को नाले से बाहर निकलवाया।