Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा, अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बाप-बेटे की मौत

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, डेस्कः अवैध खनन से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में चरथावल कोतवाली क्षेत्र के हिंडन नदी से अवैध रूप से अवैध खनन के दौरान हादसा हो गया। वहां एक ट्रैक्टर ट्राली पलटा खा गई। इससे बाप और बेटे की ट्राली के नीचे दबकर मौत हो गई। 

पिता ने मौके पर, बेटे ने अस्पताल में तोड़ा दम 

बताया जाता है कि न्यामु गांव के रहने वाले लल्लू कश्यप अपने बेटे विपिन के साथ नदी से रेत लेने गए थे। बताते हैं कि इसी दौरान वहां ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इससे उसके नीचे दबकर पहले लल्लू कश्यप ने दम तोड़ दिया। 

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः ललितपुर में पूर्व मंत्री पूरन सिंह बुंदेला पर भाई समेत अवैध खनन कराने का मुकदमा 

बाद में इलाज के दौरान उसके बेटे विपिन की भी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।