Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ कैशियर लूट-हत्याकांड के बदमाशों के सीसीटीवी फुटैज आए सामने, बताने वाले को 50 हजार ईनाम

समरनीति न्यूज, लखनऊः विभूतिखंड थाना क्षेत्र में कैशियर की हत्या कर 10 लाख लूटने वाले बदमाशों के सीसीटीवी फुटैज सामने आए हैं। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बदमाशों के सीसीटीवी फुटैज जारी किए हैं। साथ ही बदमाशों के बारे में कोई भी सुराग देने वाले को 50 हजार ईनाम देने की घोषणा की है।

सुराग देने वाले को 50 हजार का ईनाम 

पुलिस ने गैस एजेंसी मालिक मयंक मेहरोत्रा की तहरीर पर विभूतिखंड थाने में हत्या व लूट का मुकदमा लिखा था। मृतक श्याम सिंह विभूति खंड स्थित बिहारी गैस एजेंसी में बीते लगभग 18 साल से कैशियर थे। बताते चलें कि गैस एजेंसी के कैशियर श्याम सिंह की हत्या करके उस समय 10 लाख लूटे गए थे जब वे सोमवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे बाइक खड़ी कर बैंक में पैसा जमा करने को जा रहे थे।

संबंधित खबर भी पढ़ेंः लखनऊ में बदमाशों ने दिनदहाड़े गैस एजेंसी के कैशियर की गोली मारकर हत्या कर लूटे 10 लाख

तभी काले रंग की बाइक से आए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। बेहद भीड़-भाड़ वाले व्यस्तम क्षेत्र में इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस को देर शाम मिले सीसीटीवी फुटेज में खूनी लूटेरों की तस्वीर साफ नजर आई। दोनों की उम्र लगभग 25 से 30 साल के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बदमाशों की पहचान के लिए 12 टीमें लगी हैं।