Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विपक्षी दलों पर करारी प्रहार

समरनीति डेस्‍क। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने विपक्षी दलों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी जो लोग एसी कमरों से बाहर नहीं निकले, उन्हें मोदी और योगी की सरकार पर सवाल उठाने का नैतिक हक नहीं है। वहीं सत्ता में होने के बावजूद भाजपा संगठन और सरकार दोनों ही जनता के बीच जनाकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है।

कही ऐसी बात
डॉ. पांडेय बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। योगी ने कहा था कि हमसे गले मिलने के लिए राहुल गांधी दस मिनट सोचेंगे, इस संदर्भ में पूछे जाने पर डॉ. पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी को योगी से गले मिलने की सोचने की बजाय उनका चरण छूना चाहिए। योगी संत हैं और गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं। इससे राहुल का लोक-परलोक दोनों सुधर जाएगा।

गठबंधन पर भी किया प्रहार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बसपा और सपा के संभावित गठबंधन पर भी प्रहार किया। कहा, मायावती जाति और धन-दौलत का दोहन करने वाली नेता हैं। वह हताशा में हैं और अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने को भाजपा पर अनाप-शनाप बोल रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि स्वयं अपने सवा साल के कार्यकाल में योगी सभी जिलों का दौरा कर जमीनी हकीकत परख चुके हैं।

अपराधियों की दिलाई याद
कहा कि मोदी-योगी की सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में भी उत्तर प्रदेश है। पूर्ववर्ती सपा-बसपा की सरकारों में जहां उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का हब बन गया था वहीं मोदी-योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में तमाम जनकल्याणकारी योजना शुरू हुई। अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश का परिणाम रहा है कि निवेशकों का भरोसा बढ़ा, जिसका नतीजा है कि माननीय प्रधानमंत्री 60 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला 29 जुलाई को राजधानी लखनऊ में करेंगे।