Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े रेलवे ठेकेदार को मारी गोली, इलाके में सनसनी

घटना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी छानबीन करते हुए।

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी में बढ़ते अपराध से अब राजधानी लखनऊ भी अछूता नहीं है। लखनऊ में ताबड़तोड़ वारदातों का सिलसिला जारी है। मंगलवार दोपहर चारबाग रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने एक रेलवे ठेकेदार पर ताबड़तोड़़ गोलियां चलाईं। घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। बताया जाता है कि निलमथा में रहने वाले वीरेंद्र ठाकुर अपनी पत्‍नी के साथ घर से किसी काम से निकले थे। घटना के बाद एडीजी रेलवे संजय सिंघल के अलावा आइजी विजय प्रकाश और पुलिस उप महानिरीक्षक दिनेश पाल सिंह भी चारबाग पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम  

वह रेलवे में ठेकेदार हैं जांच में सामने आया है कि खुद हमलावरों ने ही ठेकेदार को फोन करके चारबाग स्टेशन बुलाया था। वहां पत्नी को थोड़ी दूरी पर खड़ा करके खुद अलग किसी का इंतजार करने लगे। इसके बाद वह छोटी लाइन की ओर बढ़ने लगे। तभी वहां आए दो बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया। गोलियां लगने के बाद वह वहीं जमीन पर घायल होकर गिर पड़े। गोलियों की तड़तड़ाहट से वहां दहशत फैल गई। वहां पहुंचे लोगों ने उनको संभालते हुए ट्रामा सेंटर पहुंचा। हालांकि उनकी हालत गंभीर, लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला ठेकेदारी के विवाद का लग रहा है। खास बात यह है कि जीआरपी की पुलिस चौकी के सामने लगे सीसी कैमरे पूरी तरह से खराब निकले।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में महिला सिपाही के साथ पति ने जबरन बनाए अप्राकृतिक संबंध, हैवानियत की हदें पार