Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

रमजान में भी आतंकियों ने किए ग्रेनेड से 5 जगहों पर हमले

कश्मीर में आतंकियों की तलाश में सर्च आपरेशन चलाते आर्मी जवान। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

समरनीति यूज, नई दिल्लीः   सुरक्षा एजेंसियों द्वारा शुक्रवार को जारी एलर्ट सही साबित हुआ। जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से 20 आतंकियों की घुसपैठ हुई है। देश में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। आतंकियों ने कश्मीर में आतंकी हमले किए हैं। सरकार ने रमजान के महीने में सुरक्षाबलों के सर्च आपरेशन बंदकर दिए हैं वहीं दूसरी ओर आतंकी शांत नहीं हैं।

रमजान को लेकर सरकार ने बंद कर रखी है सेना की कार्रवाई 

रमजान के 17वें दिन कश्मीर में आतंकियों ने पांच जगहों पर ग्रनेड से हमला किया। हमले में जवानों के साथ-साथ कई लोग घायल हुए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इनमें दो हमले पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सीआरपीएफ की 180 बटालियन की टुकड़ी पर ग्रेनेड फेंककर तथा एक अन्य स्थान पर हुआ।

पीडीपी के विधायक के घर पर भी आतंकियों ने किया ग्रेनेट हमला  

पीडीपी के विधायक मुश्ताक के घर पर भी ग्रेनेड से हमला हुआ। हांलाकि कोई घायल नहीं हुआ। श्रीनगर के बुदशाह में सरकारी कर्मचारियों के फ्लैट में भी आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला किया। अनंतनाग के खानबल में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। इसमें सीआरपीएफ के दो जवान व दो नागरिक घायल हुए हैं।