Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

17 साल से नहीं ली कोई एक भी छुट्टी – मोदी

सिंगापुर में भारतीय मूल के लोगों से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः  अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर की प्रतिष्ठित नान्यांग टेक्नोलाजिकल यूनिवर्सिटी में नवाचार के जरिए एशिया में बदलाव, विषय पर आयोजित एक चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने इस दौरान दुनिया के समक्ष मौजूद चुनौतियों का भी जिक्र किया।

सिंगापुर में छात्रों को संबोधित करते हुए बोले मोदी, जब सीमा पर जवान लड़ते हैं तो लगता है कि आराम न करें 

पीएम ने वहां छात्रों से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 17 साल से एक भी छुट्टी नहीं ली है। कहा कि साल 2001 से पहले वह सीएम नहीं थे लेकिन आज भी उनकी जीवन वैसा ही है। कहा कि जब हम सेना को सीमा पर लड़ते देखते हैं और हमारी माताएं संघर्ष करती दिखाई देती हैं तो लगता है कि आराम नहीं करना चाहिए। इसी से प्रेरणा मिलती है।

कहा कि चीन और भारत दुनिया के दो सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं और दोनों सीमा पर शांति के लिए काम कर रहे हैं। मुद्दों को सुलझाया जा रहा है और हर व्यवधान को विनाश के रूप में नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे सामने बड़ी चुनौती है कि 21वीं सदी एशिया की है।