Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, अपराधी अनिल ‘टमाटर’ पुलिस की गोली से घायल

पुलिस की गोली लगने के बाद घायल पड़ा शातिर बदमाश।

समरनीति न्यूज, कानपुरः शुक्रवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच सीसामऊ थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश और एक पुलिस वाला घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद की है।

ये भी पढ़ेंः छठ पूजा के दौरान 9वीं की छात्रा को तमंचा सटाकर उठा ले गए हैवान, गैंगरेप के बाद छोड़ा  

यह पूरी घटना सीसामऊ थाने की जरीब चौकी की बताई जा रही है। बताते हैं कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। एसओ संतोष कुमार आर्य भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

सीसामऊ थाना क्षेत्र में सुबह तड़के हुई घटना  

चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। पुलिस का कहना है कि खुद को बचाते हुए पुलिस कर्मियों ने भी गोलियां चलाईं।

ये भी पढ़ेंः व्हाट्सएप ग्रुप में चल रहा है हिंदुस्तान-पाकिस्तान वार, डाल रहे थे देश-विरोधी पोस्ट, ग्रुप एडमिन गिरफ्तार  

बदमाश की टांग में गोली लगने से वह गिर पड़ा और सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया। जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। इस दौरान एक सिपाही अनुज कुमार के हाथ में भी गोली लगी है। बदमाश की पहचान अनिल टमानटर के रूप में हुई है जो कि इलाके का शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।