Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर तो लालजी टंडन भेजे गए बिहार

सत्यपाल मलिक। (फाइल फोटो)

समरनीति न्यूज, लखनऊः केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए सात नए राज्यपालों की नियुक्तियां की हैं। इनमें भाजपा के पुराने नेता लाल जी टंडन को यूपी से दूर बिहार का राज्यपाल बनाकर भेजा गया है।

कुल सात राज्यपालों को केंद्र सरकार ने इधर-उधर किया  

वहीं सत्यदेव नारायन आर्या को हरियाणा का गवर्नर बनाया गया है। बेबी रानी मौर्या को उत्तराखंड तथा सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का गवर्नर बनाया गया है। गंगा प्रसाद को मेघालय से सिक्किम के गवर्नर के तौर पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ेंः आज देश के राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी दोनों यूपी में..

वहीं टाथागाता राय को त्रिपुरा से मेघालय का गवर्नर बनाकर भेजा गया है। वहीं कप्तान सिंह सोलंकी को हरियाणा से त्रिपुरा का गवर्नर बनाकर भेजा गया है। सरकार के इस बदलाव को 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः हुजूर! पत्नी के पैर दबाता हूं फिर खाना बनाता हूं, इसलिए देर से आता हूं आफिस…