Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में ग्राम पंचायत अधिकारियों और सचिवों ने रखा उपवास

समरनीति न्यूज, चित्रकूटः  जिले के ग्राम पंचायत अधिकारियों और सचिवों ने प्रांतीय समन्वय समिति के आह्वान पर विकास भवन परिसर में बैठक करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही सचिवों ने चेतावनी दी है कि उनके आंदोलन को सरकार हल्के में ले रही है। यह ठीक नहीं होगा। कहा कि आंदोलन के पांचवे दिन हमने उपवास किया है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मांगों को नहीं माना गया तो जल्द ही सचिव कलमबंद हड़ताल करेंगे। इस दौरान सतीश पांडे, जय प्रकाश, सुरेंद्र नाथ, रामकृष्ण चंदेल और मोहनलाल आदि मौजूद रहे।

क्या हैं सचिवों की मांगेः

सचिवों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक एवं सीसीसी प्रमाणपत्र की जगह ओ लेवल डिप्लोमा की जाए। साथ ही उनको सातवें वेतनमान के सापेक्ष वेतन का भुगतान किया जाए। जो कि अभी नहीं हो रहा है। इसी तरह तीसरी मांग है कि सीधी भर्ती के सापेक्ष कम से कम 30 प्रतिशत पद प्रोन्नति से सृजित हों।