Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ दिखाई सख्ती, आगे बढ़ीं दुकानों को हटाया

बांदा में रविवार देर शाम अतिक्रमण हटाते पुलिस व प्रशासन के लोग।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में अतिक्रमण का फैला जंजाल किसी से छिपा नहीं है। लोगों को आए दिन जाम और दूसरी यातायात संबंधित समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। ऐसे में रविवार देर शाम नए पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक संक्षिप्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस मौके पर सिओ सिटी राघवेंद्र व तहसीलदार अवधेश कुमार के साथ नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे।

एक दिन पहले दी गई थी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी 

अधिकारियों के साथ शहर कोतवाली भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। बताते चलें कि शनिवार को भी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दुकानदारों को दी थी। इसी के बाद आज शाम शहर के महेश्वरी देवी रोड से लेकर बलखंडीनाका तक अतिक्रमण हटाया गया।

ये भी पढ़ेंः महोबा में बजरंग दल के नेता का शव मिलने से हड़कंप, हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार, पुलिस और पीएसी तैनात

इसके बाद वहां से पदमाकर चौराहा रोड पर भी टीम ने अतिक्रमण हटवाया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान व्यापारी नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा। साथ में महिला पुलिस भी मौजूद रही।