Thursday, May 16सही समय पर सच्ची खबर...

Banda : छात्र-छात्राओं को मशरूम उत्पादन एवं उपयोग की बताईं बारीकियां..

in Banda Details of mushroom production and use workshop in schools explained

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में दो विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मशरूम की खेती के उत्पादन और उपयोग की बारीकियां बताई गईं। दरअसल, बांदा के तथागत ज्ञान स्थली (अतर्रा) और भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में यह कार्यशाला आयोजित हुई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांदा कृषि विश्वविद्यालय के डीन डा. जीएस पंवार रहे। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को रोगजारपरक जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि आज उन्नत उत्पादन तकनीक के कारण ही हम आत्मनिर्भर हैं।

कहा कि दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं। इस मौके पर प्रो. चंचल ने भी जरूरी जानकारियां दीं। कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक रामलखन कुशवाह, अभिषेक, देव प्रसाद यादव, दीपू सिंह, लक्ष्मी देवी, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : क्या बांदा से छिनेगा मंत्री का ताज ? लोकसभा से पहले बड़े बदलाव की सुगबुगाहट..