Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

अमेठी में आज भी राहुल गांधी, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

rahul gandhi
राहुल गांधी।

समरनीति न्यूज, लखनऊ/अमेठीः अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरूवार को भी वहां रहेंगे। उनके आज भी अमेठी जिले में कई कार्यक्रम हैं जिसको लेकर प्रशासन भी चौकन्ना है और पूरी व्यवस्था देख रहा है।

बताया जाता है कि आज राहुल सुबह लगभग 11 बजे अमेठी के ताला गांव पहुंचेंगे।  वहां मुकुटनाथ इंटर कॉलेज में किसानों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर एक बैठक करेंगे। फिर दोपहर 2 बजे के आसपास शहीदों के परिजनों से मिलने पहुंचेंगे। वह शहीद अनिल मौर्य के परिवार वालों से मिलेंगे और दुख प्रकट करेंगे। बताते चलें कि जवान अनिल 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए थे।

इसके बाद राहुल अमेठी के कौहार गांव में कांग्रेस नेता बैजनाथ तिवारी के घर पहुंचेंगे। वहां से मुंशीगंज स्थित कांग्रेस नेता राम मूर्ति शुक्ला के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी ने फुरसतगंज में कांग्रेसियों के लिए ‘शक्ति प्रोजेक्ट’ नाम का एक एप लांच किया था जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की अपील की गई थी।