Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर जीआरपी ने 8 लाख के जेवरों के साथ पकड़ा ईनामी बदमाश, साथी भी चढ़ा हत्थे

kanpur GRP caugh drug supplier gang

समरनीति न्यूज, कानपुरः सेंट्रल रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने गोविंदपुरी स्टेशन पर मुठभेड़ के बाद सागर गैंग के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए 9 लाख की ज्वैलरी, कैश, तमंचा और मादक पदार्थ बरामद करने में सफलता हासिल की है। जीआरपी को इस दौरान गैंग के सदस्यों के पास के एक तमंचा और 8 लाख रुपए की ज्वैलरी के साथ ही भारी मात्रा में नशीला पाउडर मिला है। इसके साथ ही एक मोटर साइकिल और 10 हजार की नगदी भी जीआरपी ने बरामद की है। जीआरपी का कहना है कि गैंग का सरगना सागर भी पकड़ा गया है। इसकी जानकारी जीआरपी प्रभारी राममोहन राय ने प्रेसवार्ता में दी।

चार मुकदमों वांछित था गैंग का सरगना सागर शुक्ला

गिरोह का सरगना 25 हजार का इनामी अपराधी है। पकड़े गए दोनों शातिर अपराधियों की पहचान सागर शुक्ला पुत्र रामकुमार निवासी-132, सेवाग्राम कालोनी, कच्ची बस्ती, गोविंदनगर (कानपुर) तथा अनिरुद्ध सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम बिनौर (सचेंडी) के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ने का दावा किया है। जीआरपी का कहना है कि इनके कब्जे से एक सोने का हार, तीन सोने की चेन, दो कान की बाली, चार मंगलसूत्र, दो सोने की चूड़़ी, दो अंगूठी आदि सामान के अलावा 650 ग्राम नशीला पाउडर, बाइक, मोबाइल, तमंचा, चाकू तथा कारतूस के अलावा अन्य सामान बरामद किया। जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि बरामद ज्वैलरी की कीमत 8 लाख रुपए है। अभियुक्त सागर के खिलाफ 19 मुकदमें हैं। वहां चार मुकदमों में वांछित था और उसपर 25 हजार का इनाम घोषित है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में होटल बुलाकर बीएससी की छात्रा से रेप, वायरल किए अश्लील वीडियो-फोटो, अब पहुंचा जेल