Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर जेल भ्रमण पर पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, महामृत्युंजय मंत्रों के वाचन व पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत

Governor Anandiben Patel reached Bijnor Jail tour, grand welcome with recitation of Mahamrityunjaya Mantras and floral showers

समरनीति न्यूज, बिजनौर : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बिजनौर जिला कारागार का भ्रमण किया। राज्यपाल आनंदीबेन के आने को लेकर जेल प्रशासन ने जबरदस्त तैयारियां कीं। राज्यपाल का स्वास्तिकवाचन और महामृत्युंजय मंत्र के वाचन के बीच पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत हुआ। कारागार परिसर में जेल अधिकारियों ने उनको पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए अगवानी की।

Governor Anandiben Patel reached Bijnor Jail tour, grand welcome with recitation of Mahamrityunjaya Mantras and floral showers

महिला बंदियों ने गीत गाकर किया स्वागत

महिला बंदियों ने स्वागत गीत गाकर राज्यपाल का अभिनंदन किया। अपने कारागार भ्रमण में राज्यपाल आनंदीबेन ने बंदियों और महिला बंदियों से वार्तालाप भी की। उनके रहन-सहन, सुविधाओं और जिंदगी के ऐसे कई पहलुओं पर बात की, जो आमतौर पर दबे रह जाते हैं। महिला बंदिओं के चेहरे पर खुशी थी।

Governor Anandiben Patel reached Bijnor Jail tour, grand welcome with recitation of Mahamrityunjaya Mantras and floral showers

राज्यपाल आनंदी बेन की ओर से महिला बंदियों को मिल रहे आत्मनिर्भर बनाने के कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी ली।

महिला बंदियों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रशंसा

राज्यपाल ने महिला बंदियों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों को लेकर प्रशंसा भी की। इतना ही नहीं राज्यपाल ने महिला बंदियों के साथ रह रहे उनके बच्चों को उपहारस्वरूप वाकर, पालना, बच्चों की साईकिलें, बालिंग प्ले सेट के साथ-साथ विभिन्न खिलौने और फल व मिठाइयां भी बांटी।

Governor Anandiben Patel reached Bijnor Jail tour, grand welcome with recitation of Mahamrityunjaya Mantras and floral showers

साथ ही बंदियों के लिए कंप्यूटर सेट, एलईडी टीवी, वाटर कूलर, इंवर्टर बैट्री, सिलाई मशीन, हाइमोनियम, ढोलक, कालम सेट जैसी कई चीजें उपहार में भेंट कीं।

महिला बंदियों के बच्चों को उपहार, फल-मिठाइयां बांटी

राज्यपाल आनंदीबेन ने बिजनौर के राजकीय बालिका इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं को कारागार के भ्रमण कार्यक्रम से सीख लेने को कहा।

Governor Anandiben Patel reached Bijnor Jail tour, grand welcome with recitation of Mahamrityunjaya Mantras and floral showers

कहा कि उन बुराइयों को अपने भीतर प्रवेश न करने दें, जिनके कारण आज कई लोग बंद हैं। जेल के प्रभारी अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने जेल में बंदियों के मानसिक उत्थान व सामाजिक सुधार के लिए संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी।

Governor Anandiben Patel reached Bijnor Jail tour, grand welcome with recitation of Mahamrityunjaya Mantras and floral showers

इस दौरान बिजनौर विधायक शुचि चौधरी, डीएम उमेश मिश्रा, एसपी डा. धर्मवीर सिंह,  डीआईजी जेल (बरेली) आएन पांडे, एडीएम विनय सिंह, एएसपी प्रवीण रंजन सिंह तथा कारागार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें : अद्भुत : बिजनौर जेल में महाशिवरात्रि पर शिव भक्ति में गूंजे बम-बम के जयकारे, धूमधाम से रुद्राभिषेक