Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 4 वरिष्ठ PCS अधिकारियों के तबादले

dsp transferr
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी में शासन ने प्रदेश के चार वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें आगरा, मिर्जापुर और लखनऊ शामिल है। तबादलों के इस क्रम में वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी पुष्पराज सिंह को आगरा में अपर जिलाधिकारी, प्रोटोकाल नियुक्त किया गया है। इसी तरह योगेंद्र कुमार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व , आगरा के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में रमेश चंद्र को अपर आयुक्त मिर्जापुर के पद पर नियुक्ति देते हुए स्थानांतरित किया गया है।

आगरा की एडीएम प्रोटोकाॅल मंजूलता हटाई गईं

वहीं पीसीएस अधिकारी मंजूलता को आयुक्त कार्यालय आगरा से संबद्ध कर दिया गया है। शासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि इन अधिकारियों को कोई अवकाश फिलहाल प्रदान न किया जाए। साथ ही तत्काल कार्यमुक्त किया जाए। बताते हैं कि यह भी कहा गया है कि अगर कोई अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तुरंत नहीं संभालता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए। बताते चलें कि पीसीएस अधिकारी मंजूलता अबतक आगरा में एडीएम प्रोटोकॉल के पद की जिम्मेदारी देख रही थीं। वहीं पीसीएस पुष्पराज अब तक लखनऊ में मंडी परिषद मुख्यालय में उप निदेशक के पद पर कार्य कर रहे थे। योगेंद्र कुमार अब तक आगरा में ही उप आवास आयुक्त के पद पर कार्यभार संभाल रहे थे। वहीं रमेश चंद्र आगरा में एडीएम वित्त एवं राजस्व पद पर तैनात थे।

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का सेक्स लाइफ पर क्या असर, पढ़िए एक्सपर्ट की राय 

ये भी पढ़ेंः यूपी में चार IPS अफसरों के तबादले, दो हुए थे रिटायर्ड