Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, सबसे ज्यादा युवा साथ, हमारी बनेगी सरकार

समरनीति न्यूज, कानपुर: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज रविवार को यहां कानपुर पहुंचे। श्री मौर्य ने यहां चौधरी चरण सिंह एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में बने भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग का उद्घाटन किया। इस दौरान मौर्ये ने आईटी विभाग से जड़े कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

कानपुर में बीजेपी के आईटी विभाग का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सीएम मौर्य 

बताया जाता है कि रविवार को पार्टी के आईटी विभाग के उद्घाटन के साथ ही कानपुर के आसपास के 17 जिले बीजेपी आईटी सेक्टर के साथ जुड़ जाएंगे। आईटी सेक्टर से जुड़े 550 कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ेंः सनसनीखेजः शाहजहांपुर में टाटा-अमृतसर एक्स. में सिगरेट पीने से मना करने पर महिला यात्री की हत्या

इस दौरान कानपुर पहुंचकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले सीएसए में बने आईटी विभाग का उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं को आईटी विभाग की नियमावली भी सिखाई। इस मौके पर भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे।